परिचय
प्रिय पाठको,
नमस्कार!
दालान एक साहित्यिक वेब पृष्ठ है जो परिभाषाओं के बाड़े से मुक्त है। उद्देश्य है, विभिन्न विधाओं की खोज और कलाकारों की संगत। आप उभरते डिजिटल कलाकार हों अथवा पारम्परिक कहानी के लेखक, दालान पर आपका स्वागत है।
हम दालान में योगदान करने के इच्छुक कलाकारों को प्रोत्साहित करते हैं स्वीकृत और प्रचलित के परे देखने के लिए।
वर्तमान में दालान साहित्य प्रेमियों का एक छोटा-सा परिवार है जो सीमित संसाधनों पर काम कर रहा है। अनुकृति उपाध्याय, प्रदीपिका सारस्वत और ऋतु मेहरा दालान का सम्पादन संभाल रहे हैं। आलोक शर्मा और नवीन सरदार वेब डिज़ाइन में हमारा सहयोग कर रहे हैं।
दालान में प्रकाशित होने हेतु रचनाएँ भेजने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं। रचनाएँ यहाँ भेजें- daalaansahitya@gmail.com
आपके सहयोग की कामना के साथ,
नेहा ठाकुर
सिद्धार्थ गीगू
(सह-संस्थापक)